Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केन्द्र, महाराष्ट्र की भाजपा सरकारें लोगों को मूर्ख बना रही है: राज ठाकरे

केन्द्र, महाराष्ट्र की भाजपा सरकारें लोगों को मूर्ख बना रही है: राज ठाकरे

ठाकरे ने कहा कि सरकारें हर रोज कई ‘‘करोड़ और करोड़ों रुपये’’ की योजनाओं की घोषणनाएं कर रही हैं। इसके बावजूद विभिन्न सरकारी विभागों में मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए कोई धनराशि नहीं है।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 05, 2018 22:31 IST
raj thackeray
raj thackeray

मुम्बई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने केन्द्र और महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकारों पर आज निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘‘लोगों को मूर्ख’’ बना रहे हैं। मनसे की सिविक यूनियनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारें हर रोज कई ‘‘करोड़ और करोड़ों रुपये’’ की योजनाओं की घोषणनाएं कर रही हैं। इसके बावजूद विभिन्न सरकारी विभागों में मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए कोई धनराशि नहीं है।

उन मीडिया रिपोर्टों, जिनमें कहा गया है कि केन्द्र और राज्य स्तर पर 24 लाख सरकारी पद रिक्त हैं, का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा,‘‘एक तरफ तो 24 लाख रिक्तियां हैं तो वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं और योजनाओं की घोषणा की जा रही है।’’ उन्होंने सवाल किया,‘‘यदि सरकार के पास धनराशि की कमी चल रही है और इसलिए इन रिक्तियों को नहीं भरा जा रहा है, तो इस तरह की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की घोषणा कैसे की जा रही है।’’

ठाकरे ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्टों में कहा गया है कि 24 लाख रिक्तियां हैं जिनमें 10 लाख पद शिक्षकों के है और 5.40 लाख पद विभिन्न पुलिस विभागों में हैं। उन्होंने पूछा,‘‘क्या कोई मुझे बता सकता है कि छात्रों को स्कूलों और कॉलेजों में क्या करना चाहिए (जहां शिक्षकों के पद रिक्त हैं) और अपराध क्यों नहीं बढ़ेगा (पुलिसकर्मियों की कमी के कारण)?’’

बांग्लादेशी प्रवासियों के शहर में आने के बारे में ठाकरे ने आरोप लगाया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में यह समुदाय फैला हुआ है और वे धोखाधड़ी से राज्य संचालित योजनाओं के तहत घर ले रहे है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने विभिन्न आंदोलनों में भाग लेने वाले 7,500 युवाओं पर हत्या के प्रयास के आरोप लगाये है और इससे भविष्य में सरकारी नौकरियां मिलने के उनके मौकों को अवरूद्ध कर दिया है।

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से व्यापक पैमाने पर उद्योग बंद हुए है और 3.5 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन मुद्दों को उठाने के बजाय ‘योग’ कर रहे है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement