पटना: वैशाली के सांसद व लोजपा नेता रामाकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुये कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर सीटों को लेकर उनसे कोई राय नहीं ली गयी है और सारे फैसले खुद रामविलास या उनके बेटे ले रहे हैं। रामा सिंह ने अपनी नाराजगी इंडिया टीवी से खास बातचीत में जाहिर की। रामा सिंह ने पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान और उनके सांसद बेटे चिराग पासवान पर पार्टी के फैसलों में उनकी अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकीं पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है।
रामा सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी के बड़े फैसलों में पुराने नेताओं से उनकी राय नहीं ली जा रही है। इस वजह से कुछ नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं। रामा सिंह ने भी इसीलिए खुल कर मीडिया के सामने इस तरह का बयान दिया है।
रामा सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा क़ि एनडीए (NDA) अति आत्मविश्वास का शिकार हो गया है। यदि ऐसा ही रहा तो मैं कोई निर्णय लूँगा। रामा सिंह ने कहा क़ि सीटों को लेकर बीजेपी से कोई जिद नहीं करनी चाहिए।
गौरतलब है क़ि रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बना रखा है। पार्टी के हर बड़े फैसले चिराग ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसी सांसद ने रामविलास पासवान के खिलाफ आवाज उठाई है।
अगली स्लाइड में देखें रामा सिंह का इंडिया टीवी से खास बातचीत का वीडियो....