Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू प्रसाद के दोनों बेटे चुनावी मैदान में उतरे

लालू प्रसाद के दोनों बेटे चुनावी मैदान में उतरे

नई दिल्ली: पहले चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए बिहार में आज महागठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। RJD ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के दोनों बेटों

India TV News Desk
Updated : September 25, 2015 20:45 IST
Bihar Polls: लालू के दोनों...
Bihar Polls: लालू के दोनों बेटे चुनावी मैदान में उतरे

नई दिल्ली: पहले चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए बिहार में आज महागठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। RJD ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के दोनों बेटों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लालू का बड़ा बेटा तेज प्रताप महुआ से और छोटा बेटा तेजस्वी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगा। मखदूमपुर से जीतन राम मांझी के खिलाफ लालू ने सुबेदार दास को उतारा है। जमुई सीट से सांसद जय प्रकाश यादव के भाई विजय प्रकाश को टिकट मिला है।

मोरवा से वैद्यनाथ साहनी का टिकट काट दिया गया है। लालू ने सबसे ज्यादा 64 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में जातिगत समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया है. कई पुराने चेहरों का टिकट कट गया है। आपको बता दें भाजपा नीत एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे एलजेपी के रामविलास पासवान ने भी सीटों के बंटवारे के दौरान पहली सूची में अपने तीन खास लोगों को उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि बिहार में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांच चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 8 नवंबर को सामने आएंगे। इस बार के चुनाव में महागठबंधन के सामने एनडीए की सीधी लड़ाई है। वहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव तीसरे मोर्चे के साथ ताल ठोकते नजर आएंगे, शिवसेना और असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी भी इस बार के चुनाव में सबके वोट काटते नजर आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement