Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Bihar Polls: 14 लोगों के पास से 19 करोड़ रुपये बरामद

Bihar Polls: 14 लोगों के पास से 19 करोड़ रुपये बरामद

पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान आयकर विभाग की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर और

Bhasha
Updated on: October 12, 2015 9:51 IST
Bihar Polls: 14 लोगों के पास से 19...- India TV Hindi
Bihar Polls: 14 लोगों के पास से 19 करोड़ रुपये बरामद

पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान आयकर विभाग की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली में तलाशी अभियान के दौरान 14 लोगों के पास से बिना लेखा-जोखा वाले करीब 19 करोड रूपये बरामद किए।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली में नौ लोगों के पास से 5 करोड रूपये तथा मुजफ्फरपुर में पांच लोगों के पास से 13.75 करोड रूपये बरामद किए।

उन्होंने बताया कि बिना लेखा-जोखा वाली ये राशि प्रारंभिक सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर के कुछ थोक कपडा व्यवसायियों की प्रतीत हो रही है। इसका हवाला से कोई संबंध है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

लक्ष्मणन ने बताया कि इसके अतिरिक्त पश्चिम चंपारण जिला में 718580 रूपये, वैशाली जिला में 1853021 रूपये और मुजफ्फरपुर जिला में 465740 रूपये जांच के दौरान जब्त किए जिसकी छानबीन पुलिस तथा आयकर अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

लक्ष्मण ने बताया कि इस अभियान के तहत आज पूरे प्रदेश में 3560 लीटर अवैध शराब, 5 अवैध हथियार, 3 बम और 25 कारतूस जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि सूबे में आज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुडे 14 तथा 18 अन्य मामले दर्ज किए जाने के साथ 417 गैर जमानती वारंट जारी किए गये तथा वाहन जांच के दौरान 2,10,41,179 रूपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement