बिहार: बिहार में आज शाम पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पहले चरण में 10 ज़िलों में 49 सीटों के लिए 12 अक्टूबर को वोटिंग होगी। पहले फेज़ में 583 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, साथ ही 54 महिला उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन BJP के दिग्गज आज फिर मैदान में उतरेंगे।
अमित शाह समस्तीपुर और नवादा समेत 3 जगहों पर रैली करेंगे। राजनाथ सिंह की भी 4 जगहों पर जनसभा करेंगे और शिवराज सिंह चौहान भी वोट मांगेंगे।
RJD अध्यक्ष लालू यादव भी नवादा, राजौली, बोधगया और जहानाबाद में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही बांका, भागलपुर और शेखपुरा में नीतीश कुमार भी लोगों से महागठबंधन को जिताने की अपील करेंगे।
चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है। नक्सल प्रभावित जमुई और बांका में भी सख्त पहरा है, सीमा से सटे राज्यों में पुलिस की भी पैनी नज़र बनी हुई है।