नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के मजबूत सामाजिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) इस बार अधिक संख्या में मुस्लिम और यादव उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। इसके साथ ही एनडीए का मानना है कि गठबंधन में जीतन राम मांझी के शामिल होने से उसे राज्य में फायदा मिलेगा।
बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को छोड़ कर आरजेडी एवं कांग्रेस से हाथ मिलाने से विकास को झटका लगा है। माना जाता है कि अगर राज्य में एनडीए की जीत होती है तो सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि लोग उनके नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल की तुलना उस समय से कर रहे हैं जब बीजेपी उनके साथ थी।
सुशील मोदी ने यादव मतदाताओं का ठोस समर्थन होने के जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन के दावे को तवज्जो नहीं दी और कहा कि उन पर लालू प्रसाद की पकड़ ढ़ीली हुई है और लोकसभा चुनावों में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी पुत्री मीसा भारती की हार से यह परिलक्षित होती है। बिहार में यादव मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है और वे पारंपरिक रूप से लालू प्रसाद के समर्थक रहे हैं। कुल मतदाताओं में से यादव मतदाताओं की संख्या 12 से 15 फीसदी के बीच है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि मुस्लिमों को एनडीए से परहेज नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बार अधिक संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी। हम और हमारे सहयोगी निश्चित रूप से अधिक मुस्लिम उम्मीदवार उतारेंगे। वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों का बिहार बीजेपी के साथ अच्छा समीकरण है।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी के टिकट पर अधिक संख्या में यादव उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी यादव मतदाताओं को आकषिर्त करने का प्रयास करती रही है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी यादव मतदाताओं के एक हिस्से खासकर युवाओं का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही। यह देखने वाली बात होगी कि क्या वे विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।
सुशील मोदी ने कहा कि लोगों का मानना है कि कुमार किसी न किसी वजह से केंद्र के साथ संघर्ष करते रहेंगे और वे चाहते हैं कि राज्य के विकास के लिए बीजेपी सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि महादलित नेता मांझी के गठबंधन में शामिल होने से एनडीए को बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि समुदाय के अधिकतर मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में कुमार को मत दिया था।