सुनील पांडे
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड के विधायक नरेंद्र कुमार पांडे उर्फ सुनील पांडे पर 13 गंभीर अपराध और 23 मुकदमे चल रहे हैं।
सुनील पांडे राजनीति में आने के पहले उस समय चर्चित हुए थे जब वर्ष 1999 में उनका कुख्यात शूटर नंद गोपाल पांडे उर्फ फौजी विक्रमगंज में गिरफ्तार हुआ था। विक्रमगंज पुलिस को दिए अपने बयान में फौजी ने सुनील पांडे, उनके भाई हुलास पांडे के साथ कई बैंक लूट, हत्या तथा अन्य कई जघन्य अपराधों में शामिल रहने की बात मानी थी।
फौजी पर ही 2006 में कुख्यात बबलु सिंह और अशोक सिंह की गढ़वा में गोली मार कर हत्या करने का आरोप भी है। तब भी यह चर्चा थी कि ठेकेदारी को लेकर अनबन होने के कारण सुनील पांडे और उनके भाई हुलास पांडे के इशारे पर ही ये काम हुआ है।