Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाल दिवस पर मांगा नीतीश से आर्शीवाद

बिहार: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाल दिवस पर मांगा नीतीश से आर्शीवाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वह मां-बाप और अभिभावकों के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे हैं कि तेजस्वी अभी बच्चा है।"

Reported by: IANS
Updated on: November 14, 2017 15:09 IST
Tejaswi-Yadav- India TV Hindi
Tejaswi-Yadav

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को 'बच्चा' कहे जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि 'बाल दिवस' पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "आदरणीय चच्चा (चाचा) जी, आज बच्चा को 'बाल दिवस' पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। आपने पांच दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी नहीं भेजी। बच्चा कहते हो, तो बड़ों जैसा सलूक भी करो।"

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वह मां-बाप और अभिभावकों के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे हैं कि तेजस्वी अभी बच्चा है।"

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा, "नीतीश जी आप आदरणीय हैं इसलिए पलटकर मैं आपको 'बूढ़ा' तो नहीं कहूंगा, लेकिन चाचा आपके द्वारा जनादेश की ठगी करने के बाद अगले दिन विधानसभा में इस बच्चे के सामने आपका मुंह लटका हुआ था और उस दिन इस बच्चे द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है।"

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी के विषय में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा था, "तेजस्वी तो अभी बच्चा है।" इस बयान पर पलटवार करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा था, "तेजस्वी बच्चा नहीं, आपका भी चच्चा है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement