बड़े नेता करते हैं जेट का इस्तेमाल- बड़े-बड़े राजनेता कभी कभी बिजनेस जेट का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये सिंगल इंजन टर्बोप्रोप एअरक्राफ्ट की तुलना में थोड़े खर्चीले होते हैं। इनका उपयोग विशेष क्षेत्रों में किसी अहम अभियान के मद्देनजर किया जाता है। वहीं कुछ बड़े उद्योगपति घराने भी चुनाव में सेवाएं देने के लिए अपने निजी जेट उपलब्ध करवाते हैं। हालांकि इन जेट विमानों की सेवा लेने के लिए कितनी रकम अदा की जाती है उसे गुप्त ही रखा जाता है।
पढ़ें बिहार चुनाव की टॉप खबरें-
भाजपा 160 और मांझी की हम 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बिहार की राजनीति और जातिवाद का इतिहास
बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!
बिहार चुनाव: बड़े चेहरे जो बिगाड़ सकते है चुनावी खेल
विकास के मामले में भाजपा पर भरोसा, ओपिनयन पोल में महागठबंधन आगे