Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जमीन पर जनता कर रही है इंतजार और नेता जी हवा में उड़ने को बेकरार

जमीन पर जनता कर रही है इंतजार और नेता जी हवा में उड़ने को बेकरार

नई दिल्ली: सड़क, पानी, बिजली, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य और सुरक्षा ये दर्जनभर मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें हर बार जनता चुनावी वादों में सुनती है। बिहार में दर्जनों सरकारें बदल चुकी हैं लेकिन

PRAVEEN DWIVEDI
Updated on: September 15, 2015 12:11 IST
बिहार चुनाव: जनता जमीन...- India TV Hindi
बिहार चुनाव: जनता जमीन पर और नेता जी हवा में

नई दिल्ली: सड़क, पानी, बिजली, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य और सुरक्षा ये दर्जनभर मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें हर बार जनता चुनावी वादों में सुनती है। बिहार में दर्जनों सरकारें बदल चुकी हैं लेकिन मुद्दे जस के तस हैं। इन सब के बीच हैरानी की बात यह है कि जनता का सरकार से सरोकार कम ही होता है और हो भी क्यों न जब चुनाव का मौसम आता है तो सरोकार के लिए जनता जमीं पर होती है और नेता हवा में, ऐसे में भला सरोकार हो भी तो कैसे? चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार का प्लान भी बना लिया है। नेताओं के इसी प्लान और ऐलान के बीच उन लोगों की चांदी हो जाती है जो किराए पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाते हैं।

कौन कौन सी कंपनियां उपलब्ध करवाती हैं

  • एयर किंग
  • स्टार एविएशन
  • एआर एविएशन
  • पवन हंस
  • डेक्कन चार्टर्स
  • पीनेकल एअर प्राइवेट लिमिटेड
  • हिमालयन हेली सर्विसेज
  • ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड

चुनाव में उपयोग होने वाले हेलीकॉप्टर का रेट कार्ड

मॉडल  सीट किराया (प्रति घंटे रुपए में)
अगस्ता139  7 1.5 से 1.8 लाख
बेल429  7 1.3 से 1.5 लाख
यूरोकॉप्टर135 4 1.2 से 1.3 लाख
बेल412  6    1.2 लाख
बेल406    75 से 90 हजार

अगली स्लाइड में पढ़ें चुनावों में जेट का इस्तेमाल भी होता है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement