Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शेयर बाजार : बिहार चुनाव नतीजों, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

शेयर बाजार : बिहार चुनाव नतीजों, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों, आर्थिक आंकड़ों, भारतीय कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले

IANS
Updated : November 09, 2015 10:06 IST
बिहार चुनाव नतीजों,...
बिहार चुनाव नतीजों, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों, आर्थिक आंकड़ों, भारतीय कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर बाजार की नजर रहेगी। इन गतिविधियों से आगामी सप्ताह में बाजार का रुख तय होगा। आगामी सप्ताह घरेलू बाजार में सिर्फ तीन दिन ही कारोबार होगा। 11 नवंबर को दिवाली एवं 12 नवंबर को बलिप्रतिपदा की वजह से बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, दिवाली के अवसर पर 11 नवंबर को विशेष मुहूर्त सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष कारोबारी सत्र शाम 5.45 से 6.45 तक रहेगा।

निवेशकों को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सुधार योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सप्ताह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही कंपनी प्रबंधनों के 2015 की बाकी तिमाहियों के प्रति गाइडेंस जारी करने पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा। आगामी सप्ताह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, एनएमडीसी, नाल्को, हिंडाल्को, सन फार्मा, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

इस महीने के मध्य में तेल कंपनियों की नियमित ईंधन कीमत समीक्षा होने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (पीएसयू ओएमसी) के शेयरों पर नजर रहेगी। पीएसयू कंपनियों की ईंधन कीमतों की समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार के रुझान एवं मुद्रा की चाल पर आधारित होती है। अगले सप्ताह देश के प्रमुख आर्थिक आंकड़ें भी जारी किए जाएंगे, जिसमें 12 नवंबर को अक्टूबर 2015 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े होंगे। वहीं अगस्त महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) आंकड़ें भी किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर चीन के अक्टूबर महीने के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े जारी होंगे। आगामी सप्ताह घरेलू-वैश्विक स्तर पर होने वाली गतिविधियों पर निवेशकों की निगाहें बनी रहेंगी और उसी के आधार पर बाजार का रुख तय होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement