Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार: नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

बिहार: नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

नई दिल्ली: बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी की पृष्ठभूमि आपराधिक है। बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के एक अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल

IANS
Updated : November 11, 2015 8:46 IST
नवनिर्वाचित 58 फीसदी...
नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

नई दिल्ली: बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी की पृष्ठभूमि आपराधिक है। बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के एक अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल विधायकों में से 98 (40 फीसदी) पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

70 विधायकों पर आरोप तय किए जा चुके हैं।

अध्ययन के मुताबिक, "अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताने वाले 142 विधायकों में से 70 (49 फीसदी) ने बताया है कि अदालत उनके खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है।"

11 विधायकों पर हत्या या हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इनमें से चार राष्ट्रीय जनता दल के हैं।

2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में जीते 228 विधायकों के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। उस वक्त पता चला था कि इन 228 में से 76 (33 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement