Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. JDU ने 135 किलो, RJD ने एक क्विंटल लड्डू की एडवांस बुकिंग कराई

JDU ने 135 किलो, RJD ने एक क्विंटल लड्डू की एडवांस बुकिंग कराई

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की गिनती शुरू होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन के घटक JDU ने 135

IANS
Updated : November 08, 2015 10:15 IST
JDU, RJD ने एक क्विंटल...
JDU, RJD ने एक क्विंटल लड्डू की एडवांस बुकिंग कराई

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की गिनती शुरू होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन के घटक JDU ने 135 किलो और आरजेडी ने एक क्विंटल लड्डू की एडवांस बुकिंग कराई है। सभी प्रमुख दलों के नेता अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए जहां लड्डू की एडवांस बुकिंग करा चुके हैं, वहीं कुछ कार्यकर्ता फूल और मालाओं की भी अग्रिम बुकिंग कर जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

सत्ताधारी महागठबंधन के नेता जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं और जश्न की बड़ी तैयारी भी है। JDU के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्याम रजक ने कहा, "मतगणना के बाद तो जश्न मनेगा ही। ऐसे मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साहित होना लाजिमी है। ऐसे में मिठाइयां बंटेंगी और दिवाली से तीन दिन पहले दिवाली मनेगी।"

JDU के नेता छोटू सिंह ने कहा कि पार्टी प्रदेश कार्यालय के लिए 135 किलो लड्डू की बुकिंग हुई है और एक बैंड पार्टी को बुक कराया गया है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को फूल और मालाओं का इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। पटना स्टेशन के निकट फूल मंडी के दुकानदार अशोक कुमार बताते हैं कि कुछ नेताओं ने फूलों की लड़ी की बुकिंग कराई है। उन्होंने कहा, "वोट गिनती के दिन यह तय है कि फूलों की कीमत बढ़ जाएगी। अभी एक लड़ी की कीमत 10 रुपये है। एक लड़ी में 30 से 35 गेंदा के फूल होते हैं।"

RJD ने एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि RJD के कार्यकर्ताओं को बहुत दिन बाद जश्न मनाने का अवसर मिलने वाला है। ऐसे में कोई भी कार्यकर्ता इस मौके को नहीं छोड़ना चाहेगा।

इधर, BJP के कार्यकर्ता भी जश्न की तैयारी में जुटे हैं। BJP के राकेश कुमार बताते हैं कि लड्डू तैयार है और पटाखे भी तैयार हैं। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी ने कितने लड्डू की बुकिंग कराई है। इधर, NDA में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान भी कहते हैं कि जश्न तो तय है। मगर उन्होंने भी नहीं बताया कि पार्टी ने कितने लड्डू की बुकिंग कराई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement