Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार : RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भाजपा और जद (यू) में मतभेद

बिहार : RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भाजपा और जद (यू) में मतभेद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान पर कि 'अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार कानून लाए' बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा और जद (यू) बंटे नजर आ रहे हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2018 23:26 IST
Mohan Bhagwat
Mohan Bhagwat

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान पर कि 'अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार कानून लाए' बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा और जद (यू) बंटे नजर आ रहे हैं। जद (यू) ने जहां इस बयान से पूरी तरह किनारा करते हुए अपने पुराने विचार पर कायम रहने की बात कही, वहीं भाजपा ने संघ प्रमुख के बयान का समर्थन किया है। जद (यू) महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा,lklkj "राम मंदिर निर्माण पर हमारी पार्टी का स्टैंड बिलकुल साफ है। इस मसले का हल या तो दोनों समुदायों के धार्मिक प्रतिनिधि मिल-बैठकर निकालें या फिर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आए। पार्टी प्रारंभ से ही इसी स्टैंड के साथ है और आगे भी रहेगी।"

भागवत ने गुरुवार को नागपुर में आयोजित शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को राष्ट्रीय हित का मुद्दा बताते हुए कहा कि जल्द से जल्द उचित कानून लाकर मंदिर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ रूढ़िवादी तत्व इस प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं, जो निंदनीय है। 

इधर, भाजपा ने अपने मार्गदर्शक संगठन के प्रमुख के बयान का समर्थन किया है। भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा, "राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं से जुड़ा मामला है। भागवत ने सोच-समझ कर बयान दिया होगा। यह आस्था का विषय है।" 

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भागवत के बयान की आलोचना की है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि भागवत ने यह बयान तीन राज्यों और लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिया है। जब जब चुनाव आता है, भाजपा को राम मंदिर की याद आ जाती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement