Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नीतीश का राहुल-तेजस्वी पर तंज, 'परिवार के दम पर राजनीति में आते हैं आज के युवा, पद मिलते ही भागते हैं पैसे के पीछे'

नीतीश का राहुल-तेजस्वी पर तंज, 'परिवार के दम पर राजनीति में आते हैं आज के युवा, पद मिलते ही भागते हैं पैसे के पीछे'

नीतीश ने कहा, उन्हें (तेजस्वी यादव) को कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है। विपक्ष मेरे बारे में क्या कह रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 05, 2018 17:55 IST
nitish kumar
nitish kumar

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि लोग काबिलियत नहीं परिवार के बल पर राजनीति में आ रहे हैं और पद मिलते ही पैसे के पीछे भागते हैं। बता दें कि बुधवार को जेडीयू की युवा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने यह बात कही।

रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम ने कहा, 'उन्हें (तेजस्वी यादव) को कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है। विपक्ष मेरे बारे में क्या कह रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।' आगे उन्होंने कहा, 'किसी के बारे में अनाप-शनाप बोलना मेरा काम नहीं है और मैंने अभी तक ऐसा नहीं बोला है। इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि गरीबों के खिलाफ काम किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जो एससी/एसटी और ओबीसी का युवा जेल में है वह फर्जी केस के कारण है, लेकिन ऐसा नहीं है।'

नीतीश ने कहा कि आज युवा अपने बल पर राजनीति में नहीं आ रहे हैं बल्कि परिवार के बल पर आ रहे हैं। आज राजनीति की धारा भटक गई है। राजनीति के जरिए धनार्जन करने की कोशिश की जा रही है। नीतीश ने राहुल गांधी और तेजेस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का युवा जो राजनीति में आ रहा है, वह पारिवारिक बैकग्राउंड के बल पर आ रहा है और जब कोई पद मिलता है तो वह पैसा इकट्ठा करने में लग जाता है।

बता दें कि नीतीश का यह बयान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के बयान पर पलटवार माना जा रहा है। अभी हाल ही में जेकीहाट उपचुनाव में राजद की जीत के बाद तेजस्वी ने बीजेपी और नीतीश पर जमकर हमला बोला था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement