नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन से पिछड़ने के बाद अपनी हार स्वीकार कर ली है। पार्टी ने हालांकि महागठबंधन के सामाजिक समीकरण के गुना-गणित को उसके आगे निकलने का मुख्य कारक बताया।
अमित शाह ने अपने घर पर BJP के आला नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक मे जे.पी. नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा सिर्फ गठबंधन समीकरण की वजह से पिछड़ गई।"
वहीं, भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा, "हम लोगों के मन को समझने में नाकाम रहे। हमें हमारी चुनावी रणनीति बदलनी होगी।"