नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों में रह चुके शंकर सिंह वाघेला की भी भूमिका इस चुनाव में अहम मानी जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच में आज शंकर सिंह वाघेला मौजूद रहे। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस या बीजेपी में वापस जाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को तीसरा विकल्प चाहिए और वे इसकी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं।
- भविष्य में अब कांग्रेस या बीजेपी में नहीं जाऊंगा
- कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में जाना मेरे लिए मुमकिन नहीं
- गले मिलने की प्रैक्टिस अभी भी दिल्ली में जारी है
- कांग्रेस छोड़ने के बाद भी राहुल गांधी से रिश्ते अच्छे
- मेजोरिटी नहीं भी आने पर किसी का सपोर्ट लेंगे, किसी को सपोर्ट देंगे नहीं
- राहुल पूरे दिल के साथ मंदिर जाएं.. आर्टिफिशियल नहीं जाएं
- हमने 70 कैंडिडेट फाइनल कर लिए हैं। 60 तो एकदम ओके कर दिया है।
- वोटर को तय करने दीजिए किसकी सरकार बनेगी
- आप कहीं भी जाएंगे लोग न तो कांग्रेस से खुश हैं न बीजेपी से खुश है
- हम न बीजेपी की बी टीम हैं न कांग्रेस की सी टीम हैं
- मैंने अहमद भाई को कहा कि कांग्रेस के विधायक जा रहे हैं.. अहमद पटेल ने कहा जाने दीजिए
- राज्यसभा चुनाव को लेकर भी कहा था उन्होंने कहा कि हम आराम करेंगे
- दोनों को छोड़ने की पब्लिक वजह है... पर्सनल नहीं..
- लोगों ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी
- एक साल पहले कहा था कि होमवर्क कीजिए.. नहीं किया
- अब जब चुनाव आया तो एक महीने पहले गुजरात आए हैं