Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मतगणना LIVE: तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मतगणना LIVE: तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

पश्चिम बंगाल में 14 मई को एक चरण में वोट डाले गये थे और 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान राज्यभर में व्यापक राजनीतिक हिंसा देखी गई थी। हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 06, 2019 17:28 IST
Bengal Panchayat Poll Results: TMC Takes Massive Lead, BJP Second- India TV Hindi
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मतगणना LIVE: तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में  सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 9270 सीटें जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली जबकि भाजपा अधिकतर जिलों में सत्ताधारी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी। यह स्थिति आज दोपहर दो बजे तक आये परिणामों के अनुसार है। राज्य निर्वाचन आयोग (सीईसी) सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2317 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है जिसके लिए मतों की गिनती चल रही है। 

सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने 2079 सीटें जीत ली हैं और वह 200 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं माकपा ने 562 ग्राम पंचायत सीटें जीत लीं हैं और 113 पर आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 315 सीटें जीत ली हैं और 61 पर आगे चल रही है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 707 ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं और 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

सीईसी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक 95 पंचायत समिति सीटें जीत ली हैं और 65 अन्य पर आगे चल रही है जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। जिला परिषदों में तृणमूल कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली हैं और 25 अन्य पर आगे चल रही है। भाजपा मुर्शिदाबाद और माल्दा को छोड़कर लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत में तृणमूल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी। मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस ने 466 सीटें और कांग्रेस ने 83 सीटें जीती हैं।  सीईसी ने कहा कि जिले में माकपा और भाजपा ने क्रमश: 48 और 24 सीटें जीती हैं। 

सीईसी ने कहा कि पुरूलिया में भाजपा तृणमूल कांग्रेस से थोड़े अंतर से आगे है। दोपहर दो बजे तक भाजपा ने 275 सीटें जबकि तृणमूल ने 262 सीटें जीत ली थीं। उसने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने क्रमश: 60 और 44 सीटें जीती हैं। दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस ने 1028 ग्राम पंचायत सीटें, भाजपा ने 177, माकपा ने 72 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं। 

पूर्वी मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस ने 1075 ग्राम पंचायत सीटें जीती हैं , भाजपा ने 74 और माकपा ने 55 और कांग्रेस ने पांच सीटें जीती हैं। 
पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में पंचायत चुनाव 621 जिला परिषद , 6123 पंचायत समिति और 31802 ग्राम पंचायत सीटों के लिए 14 मई को हुआ था। 
मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई। 

 

Latest India News

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मतगणना LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 4:41 PM (IST)
  • 2:16 PM (IST)

    पंचायत चुनावों में TMC की लीड पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है

  • 2:16 PM (IST)

    भाजपा ने 4 सीटें जीती हैं और 81 पर आगे है. इसी तरह सीपीआईएम ने 3 सीटों पर कब्जा जमा लिया है और 58 सीटों पर आगे चल रही है

  • 2:15 PM (IST)

    पंचायत चुनाव की 31,814 सीटों में से अब तक त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) ने 110 सीटें जीत ली हैं, जबकि 1208 सीटों पर आगे चल रही है

  • 2:15 PM (IST)

    सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस 24 परगना जिले की 227 ग्राम पंचायत सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि बीजेपी 18 सीटों पर आगे है

  • 2:15 PM (IST)

    पश्चिमी मिदनापुर में टीएमसी 230 सीटों पर आगे हैं, जबकि बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं

  • 2:15 PM (IST)

    पश्चिमी बर्दवान जिले में टीएमसी 287 सीटों पर, जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे है

  • 2:15 PM (IST)

    झारग्राम जिले में टीएमसी 170 सीटों पर, बीजेपी 50 और लेफ्ट 13 सीटों पर आगे है

  • 2:14 PM (IST)

    पुरुलिया जिले में टीएमसी 211 सीट, जबकि बीजेपी 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

  • 1:04 PM (IST)

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दक्षिण दिनाजपुर के चोपरा में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी। लेकिन दूसरी ओर पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है

  • 1:04 PM (IST)
  • 1:02 PM (IST)

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दक्षिण दिनाजपुर के चोपरा में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी। लेकिन दूसरी ओर पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

  • 1:02 PM (IST)

    टीएमसी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। 107 पंचायत समिति सीटों और 204 जिला परिषद सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।

  • 12:58 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी, हालांकि उत्तर 24 परगना के काउंटिंग की गिनती देरी से शुरू हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement