कोलकाता: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पिछले सात दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करें। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-आईएसएफ-वाम गठबंधन के मुख्य प्रचारक चौधरी ने कहा कि वह डिजिटल मंचों के माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखेंगे।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और पिछले सात दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मैं डिजिटल मंच से अपना प्रचार जारी रखूंगा, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अपने जीवन से कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए काफी सावधानी बरतें।’’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधीर रंजन चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ चौधरी ने इससे पहले ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी। चौधरी से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता आनंद शर्मा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल