Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अखिलेश खेमे की अर्जी पर समाजवादी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज

अखिलेश खेमे की अर्जी पर समाजवादी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज

अखिलेश यादव खेमे की अर्जी पर पार्टी के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के इन बैंक अकाउंट्स में करीब 500 करोड़ की रकम जमा है।

Abhishek Upadhyay
Updated : January 05, 2017 22:06 IST
SP Bank Accounts
SP Bank Accounts

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में सुलह की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद अब अखिलेश यादव खेमे की अर्जी पर पार्टी के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के इन बैंक अकाउंट्स में करीब 500 करोड़ की रकम जमा है। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अखिलेश खेमे की इस कार्रवाई को बड़ा कदम बताया जा रहा है। क्योंकि अगर अखिलेश खेमा इस तरह का कदम नहीं उठाता तो दूसरे खेमे की तरफ से विवाद का लाभ उठाने की आशंका जताई जा रही थी। अखिलेश के इस कदम को पार्टी पर पूरा नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के जिन बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए गए हैं उनमें 23 करोड़ एसबीआई लखनऊ के ब्रांच में जमा है। 19 करोड़ रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ में जमा है। वहीं एसबीआई नई दिल्ली में 5 करोड़ जमा है जबकि 350 करोड़ रुपए विभिन्न बैंकों में फिक्स डिपॉजिट है।

इन बैंकों में समाजवादी पार्टी के अकाउंट फ्रीज 

बैंक ऑफ बड़ौदा- लखनऊ

बैंक ऑफ बड़ोदा- न्यू कॉलोनी इटावा
कैनरा बैंक-लखनऊ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-नई दिल्ली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-लखनऊ
यूपी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड-लखनऊ
विजया बैंक-लखनऊ

​इन्हें भी पढ़ें:-

अखिलेश के पक्ष में 206 विधायकों ने हलफनामे पर किए साइन, CM बोले- नेताजी हमारे साथ हैं
अखिलेश ने बताया क्यों संभालना पड़ा अध्यक्ष पद
अग्निपरीक्षा: किस मोर्चे पर मजबूत हैं अखिलेश और कहां कमजोर
​जब्त हो सकता है सपा का चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’, EC करेगा फैसला
जब पीएम मोदी और नीतीश कुमार मंच पर मिले तो लालू ने क्या किया, देखिए तस्वीरें
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement