Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ममता को साथ न लाएं पीएम मोदी: बांग्लादेशी हिंदू संगठन

ममता को साथ न लाएं पीएम मोदी: बांग्लादेशी हिंदू संगठन

नई दिल्ली: बांग्लादेश के एक हिंदू संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 जून से शुरू 2 दिनों के बांग्लादेश दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साथ न लाने की मांग

India TV News Desk
Updated : June 04, 2015 7:41 IST
ममता को साथ न लाएं पीएम...
ममता को साथ न लाएं पीएम मोदी: बांग्लादेशी हिंदू संगठन

नई दिल्ली: बांग्लादेश के एक हिंदू संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 जून से शुरू 2 दिनों के बांग्लादेश दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साथ न लाने की मांग की है। हिंदू संगठन वेदांता संस्कृति मंच ने आरोप लगाया है कि ममता का झुकाव इस्लामी कट्टरपंथियों की ओर है, इसलिए पीएम को उन्हें अपने दौरे में शामिल नहीं करना चाहिए।

बांग्लादेश के हिंदू संगठन वेदांता संस्कृति मंच ने कहा है कि यदि ममता बनर्जी बांग्लादेश यात्रा पर आती हैं तो संगठन उन्हें काले झंडे दिखाएगा। संगठन ने सभी आजादी समर्थक ताकतों से ऐसा करने को कहा है।

संगठन के महासचिव बिनय भूषण जॉयभर ने ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारा मानना है कि आतंकवादी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर बांग्लादेश और भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं।'

ममता बनर्जी 5 जून को ढाका पहुंचेगी और 6 जून को प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी। पीएम के इस दौरे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सीमा के नजदीक की जमीनों से जुड़े समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे। ममता इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद छह जून को लौट जाएंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement