Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. यूपी: इस्तीफा देंगे आजम खां' असमंजस बरकरार

यूपी: इस्तीफा देंगे आजम खां' असमंजस बरकरार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के इस्तीफे पर अभी असमंजस की स्थिति बरकार है। इस्तीफे की खबरों के बीच आजम ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह

IANS
Updated : November 11, 2015 12:04 IST
आजम खां देंगे...
आजम खां देंगे इस्तीफा? असमंजस बरकरार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के इस्तीफे पर अभी असमंजस की स्थिति बरकार है। इस्तीफे की खबरों के बीच आजम ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से किसी तरह का मतभेद होने से तो इंकार कर दिया, लेकिन मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबरों का खंडन नहीं किया है। इस्तीफे को लेकर आजम ने कहा कि चैनलों पर जो खबर चल रही है, उस पर उन्हें अभी कुछ नहीं कहना है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम से ही आजम के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। आजम भी लखनऊ से रामपुर के लिए रवाना हो चुके थे। वह मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस से रामपुर पहुंचे।

आजम के इस्तीफे की खबर आने के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उनके ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर आजम के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उनको जैसे-तैसे रेलवे स्टेशन से निकाला।

सपा सूत्रों की मानें तो सपा के पूर्व नेता अमर सिंह की मुलायम सिंह यादव से बढ़ती नजदीकी आजम को रास नहीं आ रही है। मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान भी आजम की बातों को सपा नेतृत्व की ओर से दरकिनार कर दिया गया था, जिससे आजम बेहद आहत हैं।

आजम की बात रखने की बजाय मंत्रिमंडल में कुछ ऐसे चहरों को शामिल किया गया, जो अमर सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी से आहत होकर आजम ने संभवत: अपने इस्तीफे की पेशकश है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement