नई दिल्ली: हाल ही में पीएम मोदी की ओर से दिए गए तीन तलाक पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि की यदि मोदी ने मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ा तो वह इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ जाएंगे और फिर मोदी दुनिया को चेहरा भी नहीं दिखा पाएंगे। आजम खान ने कहा, 'मोदी जी को मुसलमानों को परेशान नहीं करना चाहिए। वरना मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि उन्हें कहां जाना और अगर हम यूएनओ चले गए तो तो उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा।' (विश्वास पर AAP में फूट, MLA ने बताया बीजेपी का एजेंट, केजरी बोले- छोटा भाई)
आजम खान ने पीएम मोदी की तीन तलाक पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उनके निजी जीवन पर भी हमला किया। आजम खान ने कहा, 'जो व्यक्ति शादी करने के बाद भी अपना पति धर्म नहीं निभा सका वह दूसरों की पत्नी का ख्याल क्या रखेगा। मोदी जी को अपनी पत्नी को पहले हक देना चाहिए'।
मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम ने कहा, 'बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं।'