![पश्चिम बंगाल की...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। ममता ने ट्वीट किया, "यह जानकर बहुत दुखी हूं कि एक महान राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे।" ममता ने कहा, "उनका गुजरना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं हमेशा उनके साथ गुजारे कई यादगार पलों का आनंद लेती रहूंगी। मैं उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति शोक व्यक्त करती हूं।"
वाजपेयी भारत के सबसे मंझे हुए नेताओं में से एक थे: पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया और उन्हें देश के सबसे ‘‘मंझे हुए नेताओं में से एक’’ बताया। ओडिशा के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने से पहले तक पटनायक वाजपेयी के शासन में मार्च 1998 से मार्च 2000 तक केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री थे। नई दिल्ली के एम्स में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वाजपेयीजी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। भारत ने अपने मंझे हुए नेताओं में से एक को खो दिया। उनसे भारत के लोग और जाहिर तौर पर ओडिशा के लोग बहुत प्यार करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’
पूर्व प्रधानमंत्री की बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी मिलते ही पटनायक उनकी सेहत का हाल जानने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गये। बहरहाल पटनायक जैसे ही एम्स परिसर पहुंचे तब तक वाजपेयी के निधन की घोषणा कर दी गई थी। भुवनेश्वर के लिए रवाना होने से पहले पटनायक ने कहा, ‘‘मैं उनकी (वाजपेयी की) सरकार में दो साल तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर रहा। उनके बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं।’’
वाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, ‘‘वाजपेयी महान नेता थे और उनके नेतृत्व में काम करना हमेशा से बहुत अच्छा अनुभव रहा है।’’