Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जम्मू-कश्मीर: महबूबा से मिल 21 विधायकों ने जताया अपना समर्थन, इमरान अभी भी नाराज!

जम्मू-कश्मीर: महबूबा से मिल 21 विधायकों ने जताया अपना समर्थन, इमरान अभी भी नाराज!

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के कम से कम 21 विधायक शनिवार से पार्टी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलकर उनके प्रति अपना समर्थन जता चुके हैं...

Reported by: Bhasha
Published : July 08, 2018 19:56 IST
At least 21 PDP MLAs pledge to support Mehbooba Mufti after meeting her | PTI
At least 21 PDP MLAs pledge to support Mehbooba Mufti after meeting her | PTI

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के कम से कम 21 विधायक शनिवार से पार्टी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलकर उनके प्रति अपना समर्थन जता चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को महबूबा के दिल्ली से लौटने के शीघ्र बाद ये विधायक उनसे मिलने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 21 विधायक महबूबा मुफ्ती से मिलकर उनके नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन जता चुके हैं। पिछले हफ्ते विधायकों समेत कई पार्टी नेताओं ने उनके विरुद्ध बगावत का झंडा उठाया था।

सूत्रों ने बताया कि उनमें एक नाराज विधायक भी थे और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास चल रहा है। वैसे सूत्रों ने संबंधित विधायक का नाम नहीं बताया। सूत्रों के अनुसार अन्य विधायकों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि उनमें से ज्यादातर शहर से बाहर हैं। वैसे पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व के विषय पर अपने रुख से पीछे हटने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम किसी रियायत या निजी लाभ के लिए सामने नहीं आए हैं। हमारा लक्ष्य नेतृत्व की समस्या का समाधान करना है।’ अंसारी शहर से बाहर हैं और वह महबूबा मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा चुके हैं।

पिछले महीने भाजपा की गठबंधन सरकार से हाथ पीछे खींचने और राज्य में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व कम से कम 5 विधायकों और एक विधान परिषद सदस्य की बगावत से जूझ रहा है। महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व पर सबसे पहले विधायक आबिद अंसारी ने सवाल खड़ा किया था। उसके बाद उनके साथ उनके भतीजे और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी, विधायक अब्बास वानी, अब्दुल माजिद पद्दार, जाविद बेग और विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी हो गए। इन विधायकों ने महबूबा पर उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान भाई-भतीजवाद करने और अक्षमता का परिचय देने का आरोप लगाया।

देखें वीडियो: आप की अदालत में महबूबा मुफ्ती

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement