नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार की शाम 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि आयोग आज देश के 5 राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पहले आयोग ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे बुलाई थी। चुनाव आयोग के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘3 तथ्य- निष्कर्षों तक आप खुद पहुंचे। 1. चुनाव आयोग 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के लिए 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बजे दिन में राजस्थान के अजमेर में रैली करने वाले हैं। 3. चुनाव आयोग अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलकर 3 बजे कर देता है। चुनाव आयोग स्वतंत्र है?’ कांग्रेस के आरोप पर सफाई देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि पत्रकार समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच सकें इसलिए इसे आगे बढ़ाया गया है। आयोग ने अपने बयान में कहा कि इसकी तैयारी के लिए उचित समय भी जरूरी है।
हालांकि सुरजेवाला के इन सवालों पर कई ट्विटर यूजर्स ने उन्हें घेर लिया। दरअसल, चुनाव आयोग ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान ही करेगा लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की अजमेर रैली का कार्यक्रम काफी पहले तय हो गया था, इसलिए चुनाव आयोग द्वारा रैली के चलते अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस टालने की बात भी सही नहीं लगती। हालांकि कई लोगों ने सुरजेवाला के ट्वीट पर उनका समर्थन भी किया।
वीडियो: कांग्रेस का आरोप, मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने बदला प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय