Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राम मंदिर और हनुमान के बारे में दिए गए बयानों के चलते तीन राज्यों में हुई बीजेपी की हार: चिराग पासवान

राम मंदिर और हनुमान के बारे में दिए गए बयानों के चलते तीन राज्यों में हुई बीजेपी की हार: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम पर भाजपा को परोक्ष रूप से नसीहत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मंदिर और भगवान हनुमान के बारे में दिए गए बयानो से जनता दिगभ्रमित होती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 13, 2018 20:28 IST
chirag paswan- India TV Hindi
chirag paswan

पटना: लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष और प्रदेश के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम पर भाजपा को परोक्ष रूप से नसीहत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मंदिर और भगवान हनुमान के बारे में दिए गए बयानो से जनता दिगभ्रमित होती है। बीजेपी नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा है कि एनडीए का चुनावी एजेंडा विकास का है। राम मंदिर और हनुमान को चुनावी एजेंडा नहीं बनाया जाना चाहिए।

पटना में पत्रकारों से बातचीत चिराग ने कहा, ‘‘यह समझने की जरूरत है कि राजग का एजेंडा हमेशा विकास रहा है। इसपर राम मंदिर के बारे में और भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान के हावी होने से जनता कहीं न कहीं दिग्भ्रमित होती है और निराश होती है क्योंकि वे आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गलती से जो चोट (पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम) लगी है, वह आगामी लोकसभा चुनाव में हमें और सतर्क करेगी।’’

रालोसपा के राजग से बाहर होने के बाद इस गठबंधन में लोजपा के अधिक सीट मिलने को लेकर आशांवित होने के बारे में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि हमारी प्राथमिकता गठबंधन को और अधिक मजबूत करना और 2014 के लोकसभा चुनाव से अधिक सीट हासिल करना है।

राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में पूछने पर चिराग ने कहा, ‘‘पांच राज्यों का परिणाम आने के बाद से भाजपा के किसी भी नेता के साथ हमलोगों की कोई बैठक नहीं हुई है। इस चुनाव के बाद मुझे उम्मीद है कि राजग के घटक दलों के भीतर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बैठक जल्दी होगी और इसके बाद सीटों की संख्या को सार्वजनिक किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमलोगों का लक्ष्य नरेंद्र मोदीजी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने का है जिसे हम हासिल करेंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement