नई दिल्ली: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर ममता बनर्जी के रुख से खफा होकर असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दीपेन पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान से यहां अशांति फैल सकती है और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सारी जिम्मेदारी मुझपर आती इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा देना बेहतर समझा।
इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एनआरसी के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि यह असम से बंगालियों को बाहर करने के लिए लाया जा रहा है। मैं उनकी इस बात से सहमत नहीं हूं। इस बयान से यहा अशांति फैल सकती है और टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सारी जिम्मेदारी मुझपर आएगी। इसलिए मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'
आपको बता दें कि असम एनआरसी के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा था कि असम के बाद अन्य राज्यों में भी एनआरसी लाकर लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की केंद्र सरकार की नीति सही नहीं है इससे देश में रक्तपात और गृहयुद्ध जैसे हालात बनेंगे। उन्होंने असम एनआरसी पर कहा था कि इसके जरिए असम से बंगालियों को बाहर कर दिया जाएगा जो टीएमसी नहीं होने देगी।
असम में एनआरसी के ड्राफ्ट सार्वजनिक होने के बाद करीब 40 लाख लोगों के नाम इसमें नहीं हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन लोगों के नाम नहीं हैं वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्हें दो महीने का समय दिया गया है। एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट का प्रकाशन 31 दिसंबर को होना है।