Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में कर्जमाफी के बाद राहुल बोले '10 दिन मांगे थे 2 दिन में कर दिखाया'

मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में कर्जमाफी के बाद राहुल बोले '10 दिन मांगे थे 2 दिन में कर दिखाया'

तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए मुख्यमंत्रियों द्वारा तेजी से कर्जमाफी का वादा पूरा करने से बेहद उत्साहित हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 20, 2018 7:52 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI Rahul Gandhi

तीन राज्‍यों में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी नए मुख्‍यमंत्रियों द्वारा तेजी से कर्जमाफी का वादा पूरा करने से बेहद उत्‍साहित हैं। राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ के बाद बुधवार को राजस्‍थान द्वारा कर्जमाफी का निर्णय लिए जाने के बाद एक ट्वीट किया। इसमें राहुल ने लिखा "हो गया, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। हमने 10 दिन मांगे थे, हमने 2 दिनों में कर दिखाया।"

बता दें कि किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस का सबसे बड़ा चुनावी वादा था। इसी चुनावी वादे को कांग्रेस की जीत का अहम कारण बताया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने 17 दिसंबर को 2 लाख रुपए की कर्ज माफी की फाइल को साइन किया। इसके तुरंत बाद ही छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कर्ज माफी की फाइल साइन कर दी। 

कर्जमाफी की घोषणा करते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघ्‍ज्ञे ने कहा था कि छत्‍तीसगढ़ के 16.65 लाख किसानों द्वारा कोओपरेटिव बैंक और छत्‍तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से 30 नवंबर 2018 तक लिया गया 6100 करोड़ रुपए का छोटी अवधि का कर्ज माफ कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉमर्शियल बैंकों से लिया गया कर्ज भी जांच के बाद माफ कर दिया जाएगा। 

वहीं शपथ ग्रहण के दो दिन बाद ही राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बुधवार को कर्जमाफी की घोषणा कर दी। हां पर भी किसानों द्वारा कोऑपरेटिव बैंकों से लिए गया 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement