नई दिल्ली: आशुतोष द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद अब आशीष खेतान ने भी DDC से इस्तीफा दे दिया है। आशीष ने अरविंद केजरीवाल को निजी कारणों का हवाला देते हुए 15 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें पार्टी ना छोड़ने के लिए मना रहे हैं। (कांग्रेस की मांग, इमरान खान को लिखे पत्र को सार्वजनिक करें प्रधानमंत्री मोदी )
सूत्रों के मुताबिक आशीष लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी किसी नए चेहरे को लाना चाहती है इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। वहीं दूसरी ओर आशीष के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि वह कानून की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वहीं केजरीवाल चाहते हैं कि पढ़ाई करने के लिए वे पार्टी से छुट्टी ले लें और पढ़ाई पूरी होने के बाद वापस पार्टी के काम में जुट जाएं।
गौरतलब है कि आशुतोष ने 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आशुतोष को काफी मनाने की कोशिश की। हालांकि, बातचीत असफल ही रही।