जयपुर: कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य की आर्थिक स्थिति के लिए वसुंधरा राजे को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार को भारी बहुमत मिला था, जनता की आशाएं और अपेक्षाएं थीं। अगर वह चाहतीं तो कुछ काम करके दिखा सकती थीं।
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में मुख्यमंत्री पद के लिए आयोजित शपथग्रहण समारोह का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मेरी उनसे शिकायत रही है कि आपने लापरवाही क्यों की और पांच साल लापरवाही में निकाल दिए।’’
गहलोत ने कहा, ''राज्य की वित्तीय स्थिति क्या है, पूरा प्रदेश जानता है और वसुंधरा राजे को 163 सीटों का बहुत भारी बहुमत मिला था। जनता की आशाएं अपेक्षाएं थीं। अगर वह चाहतीं तो कुछ काम करके दिखा सकती थीं। लेकिन पूरे चुनाव के दौरान मेरी सबसे बड़ी शिकायत यही रही है कि आपने लापरवाही क्यों की। लापरवाही से पांच साल निकाल दिए। आपके झगड़े थे आप ही के आला नेताओं से थे जिसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं है। वह झगडे़ आपको मिटाने चाहिए थे।’’
उन्होंने कहा ‘‘आपका (वसुंधरा राजे का) मन लगा नहीं, आप हमेशा असुरक्षित रहे। पता नहीं, क्या स्थिति बनी कि वह काम नहीं कर पाई। पहले का पांच साल का उन्हें अनुभव था और वह काम कर सकती थीं, लेकिन.... ।''