Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप को बताया जाहिल, पीएम मोदी पर दिया यह बड़ा बयान

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप को बताया जाहिल, पीएम मोदी पर दिया यह बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय वार्ता हुई जिस दौरान ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा कि एक नई बहस को जन्म दे दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 25, 2019 20:39 IST
असदुद्दीन ओवैसी ने डॉनल्‍ड ट्रंप को बताया जाहिल, पीएम मोदी पर दिया यह बड़ा बयान
असदुद्दीन ओवैसी ने डॉनल्‍ड ट्रंप को बताया जाहिल, पीएम मोदी पर दिया यह बड़ा बयान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय वार्ता हुई जिस दौरान ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा कि एक नई बहस को जन्म दे दिया। दरअसल पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ कह दिया। इससे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं।

Related Stories

ओवैसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जाहिल बताया है। ओवैसी ने कहा कि ट्रंप को महात्मा गांधी के बारे में नहीं पता है। गांधी जी को पिता की उपाधि हासिल है। ओवैसी ने कहा कि एलविस प्रेस्ली गायक थे। हमारे प्रधानमंत्री भी मजमा जमाते हैं। दोनों में कनेक्शन है।

ओवैसी ने कहा, 'अगर ट्रंप को मालूम होता तो इस तरह की जुमलेबाजी नहीं करते। महात्‍मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने यह हासिल की थी। लोगों ने उनकी कुर्बानी को देखकर उन्हें यह उपाधि दी थी। इस तरह के खिताब दिए नहीं जाते, हासिल किए जाते हैं। पंडित नेहरू और सरदार पटेल ये हिंदुस्तान की सियासत के कद्दावर शख्सियतें थीं, उनको भी कभी फादर ऑफ नेशन नहीं कहा गया।‘

इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे प्रियांक खड़गे ने भी ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया। उन्होंने लिखा कि तो क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि राष्ट्रपिता कौन है? अगर देखें तो इन फासीवादी लोगों ने हमारे लोगों को बौद्धिक रूप से तर्क देकर लूटा है। सोशल मीडिया के प्रोपेगेंडा ने मिलकर आने वाली पीढ़ियों को भी बिगाड़ दिया है।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताया था। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की थी। डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement