नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि समाज में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार के लिए अगले महीने की शुरुआत में भोपाल में बैठक करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "न्यायिक फैसले और कानून..अनुभव हमें बताते हैं कि जरूरत है कि समाज में सुधार लाया जाए। समाज में जमीनी बदलाव की जरूरत है।"
उन्होंने पूछा कि क्या अदालतें वे सामाजिक बदलाव ला पाएंगी जो एआईएमपीएलबी जमीनी स्तर पर ला रहा है?
ओवैसी ने कहा कि एआईएमपीएलबी तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार करने के लिए अगले महीने भोपाल में बैठक करेगा।