नई दिल्ली। अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले AIMIM नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय (JNU) के दौरे पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे एक छोटे आदमी है और बड़े स्टार के बारे में नहीं जानते, इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा, ''मैं भारत की राजनिति का एक ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार हूं, बड़े स्टार के बारे में नहीं जानता और न जानने की जरूरत है, जो भारत का नागरिक है उसे अपनी राय रखने का अधिकार है चाहे वह सरकार के खिलाफ हो या पक्ष में।''
दीपिका के JNU दौरे पर पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर के ट्वीट पर ओवैसी ने कहा, ''मुझे क्या करना है पाकिस्तान के बारे में, भाड़ में जाए, मेरे बुजुर्गों ने तो जिन्ना के पैगाम को स्वीकार नहीं किया। मेरे प्रधानमंत्री मोदी है लेकिन मैं राजनीतिक तौर पर उनका विरोध करता हूं, मुझे अधिकार है उनसे पूछने का और उनकी निंदा करने का।''
ओवैसी ने JNU में हुई हिंसा के लिए वहां के वाइस चांसलर हैं, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर है और रजिस्ट्रार को जिम्मेदार ठहराया और भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि पुलिस को भाजपा की तरफ से कह दिया गया था कि आप लोग सिर्फ तमाशाई बने रहेंगे और इसलिए डेड़ घंटे तक एक सेंट्रल युनिवर्सिटी में नंगा नाच हुआ, वहां पर स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट को मारा गया, ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने गुंडों को सेफ पैसेज दिया। ओवैसी ने कहा कि जामिया विश्वविद्याल में बिना अनुमति पुलिस घुस गई जबकि JNU में पुलिस तमाशबीन बनी रही।