हैदराबाद। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हो रही हलचल में हैदराबाद से सांसद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं, हालांकि ओवैसी ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी ऐसे गठबंधन में शामिल नहीं होंगे जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी या शिवसेना होंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना राम और श्याम की जोड़ी हैं दोनो हिंदुत्व की विचारधारा को मानने वाले हैं और दोनो हिंदुत्व के रंग में रंगे हुए हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि हमारी पार्टी (AIMIM) पहले से स्टैंड ले चुकी है कि इन दोनो (भाजपा-शिवसेना) दलों वाली सरकार के साथ हम नहीं जाएंगे।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को एक सरकार की जरूरत है और पहले नंबर की पार्टी भाजपा और दूसरे की शिवसेना है, अब सरकार नहीं बन सकती तो मैं क्या कर सकता हूं। ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह भी हिंदुत्व की राजनीति करती है, उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ने कहा था कि वे अब अयोध्या जाने वाले हैं, और अयोध्या पर फैसला आने के बाद कांग्रेस ने भी कहा है कि वह भी तैयार हैं। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अब अपना असली चेहरा दिखा रही है।
ओवैसी से जब पूछा गया कि महाराष्ट्र में अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है तो क्या वे उस सरकार के साथ जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे कि बेटा होगा या बेटी, अभी तो निकाह ही नहीं हुआ है।