Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी का बजट सत्र से पहले संदेश, कहा-उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला बने यह सत्र

पीएम मोदी का बजट सत्र से पहले संदेश, कहा-उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला बने यह सत्र

आज से बजट सत्र का आगाज हो रहा है। राष्ट्रपति आज दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे और कल निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 31, 2020 10:58 IST
पीएम मोदी का बजट सत्र से पहले संदेश, कहा-उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला बने यह सत्र- India TV Hindi
पीएम मोदी का बजट सत्र से पहले संदेश, कहा-उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला बने यह सत्र

नई दिल्ली: आज से बजट सत्र का आगाज हो रहा है। राष्ट्रपति आज दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे और कल निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों सदनों में आर्थिक विषय पर, सशक्तीकरण पर जोर दिया जाए।

Related Stories

पीएम मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रपति जी का अभिभाषण होगा और कल बजट पेश किया जाएगा। वैश्विक आर्थिक स्थितियों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से फायदा उठा सकता है। अपनी आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले।“

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार की पहचान, दलित, पीड़ित, शोषित, महिलाओं को सशक्त करने की रही है। इस दशक में भी हमारा उसी दिशा में बल रहेगा।“

उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल और इस दशक का यह प्रथम बजट सत्र है। सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में इस दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला सत्र बना रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement