नई दिल्ली: गुरुवार को लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे और रुझान आने के साथ ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ये उपचुनाव उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर लेकर आए, जिसमें कैराना में उसकी उम्मीदवार को राष्ट्रीय लोकदल की कैंडिडेट ने हरा दिया, वहीं उसे नूरपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथों गंवानी पड़ी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन उपचुनावों से यह संकेत मिलता है कि लोग अब देश की सत्ता से मोदी सरकार को हटाना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।’ गौरतलब है कि केजरीवाल अक्सर मोदी सरकार पर उसकी नीतियों को लेकर हमला बोलते रहे हैं।
उपचुनावों के नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सिर्फ उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से ही अच्छी खबरें आई हैं। पालघर से जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज की, वहीं थराली में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की। इन 2 सीटों के अलावा भाजपा को कहीं भी जीत नसीब नहीं हो पाई।