नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का समर्थन किया और कहा कि किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटेल (25) के अनशन का सोमवार को 10वां दिन है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटेल किसानों के लिए लड़ रहे हैं। सभी किसान व समाज उनके साथ है। ईश्वर उन्हें ताकत दें।"
हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा अपने समर्थकों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में रविवार को एक सरकारी मेडिकल टीम को वापस भेज दिया। हार्दिक पटेल ने 24 अगस्त से पानी त्याग दिया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता पाटीदारों के आरक्षण, किसानों के लिए ऋण माफ करने और अपने सहयोगी अल्पेश कठारिया को रिहा करने की मांग के साथ अनशन पर हैं।
भूख हड़ताल के नौवें दिन हार्दिक ने जारी की अपनी ‘‘वसीयत’’
इससे पहले कल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन रविवार को अपनी वसीयत जारी की। वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर अनशन पर हैं। एक पाटीदार नेता ने कहा कि पटेल ने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल (बीमार और पुरानी गायों के लिए आश्रय) के बीच अपनी संपत्ति का वितरण किया है।