नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार जरूरी है, ताकि इसे इसका एहसास हो सके कि देश में 'नफरत की राजनीति' नहीं चलेगी। केजरीवाल ने कहा, "यह जरूरी है कि BJP बिहार में चुनाव हारे, ताकि उसे मालूम हो कि इस देश में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी।"
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने बिहार वासियों से राज्य के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की।
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, "लोग प्यार व शांति चाहते हैं, न कि नफरत।"
केजरीवाल ने यहां रह रहे लोगों से भी अपील की कि वे बिहार में अपने संबंधियों एवं मित्रों को फोन कर उन्हें नीतीश के समर्थन में मतदान करने के लिए कहें।
बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ नवंबर को होगी।