Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. इंदौर में अरविंद केजरीवाल के मंच पर चढ़ते ही बिजली गुल

इंदौर में अरविंद केजरीवाल के मंच पर चढ़ते ही बिजली गुल

केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बिजली की हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 15, 2018 18:54 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
arvind kejriwal

इंदौर: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच पर पहुंचते ही बिजली के गुल होने पर मध्य प्रदेश की सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि 'जब दूसरे राज्य का मुख्यमंत्री आए और बिजली चली जाए तो मैं इस राज्य की जनता का हाल समझ सकता हूं।'

रविवार को यहां के सुगनी देवी परिसर में आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बिजली की हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है। यहां 15 साल से शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। दिल्ली में साढ़े तीन साल पहले इन्वर्टर वालों, जनरेटर वालों की खूब चांदी थी, मगर आज हालत यह है कि इन्वर्टर की सारी दुकानें बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं, लोग जनरेटर खरीदना भी भूल गए।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने मप्र की सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा कहती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है, तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो! हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो! किसी के लिए कुछ तो करो।"

उन्होंने आह्वान किया कि सब इंसान बराबर हैं, चाहे वह किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है, जहां सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement