आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना ISI से की। गुजरात में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करें। (संविधान दिवस: PM ने कहा, समय के साथ संविधान ने हर परीक्षा को पास किया है)
दिल्ली के रामलीला मैदान पर भाषण देते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ISI जो काम 70 साल में नहीं कर पाई...BJP ने 3 साल में कर दिखाया। केजरीवाल ने बीजेपी पर हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का आरोप भी लगाया।
केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप जीत रहे है तो आप के प्रत्याशी को वोट दें। अगर कहीं और दूसरी पार्टी जीत रही है तो उनके लिए वोट करें। बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है।' इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर भी लोगों से गुजरात के लोगों से उनके वोटों को विभाजित नहीं होने देने की अपील की है।