नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को एक नारा लांच किया -'दिल्ली में तो केजरीवाल' और इसके साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। 'दिल्ली में तो केजरीवाल..' नारे लिखे बैनर आप की दिल्ली राज्य इकाई के स्वयंसेवकों के साथ पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हो रही हर बैठक स्थलों पर देखा जा सकता है।
केजरीवाल ने रविवार को यहां पंजाबी बाग क्लब में दिल्ली राज्य इकाई के स्वयंसेवकों की एक बैठक बुलाई थी। यह बैठक स्वयंसेवकों के साथ बातचीत और पार्टी के भावी कदम पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में या 2020 के प्रारंभ में होना है।
आप ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। पार्टी को पूरी दिल्ली में मात्र 18 प्रतिशत वोट मिले थे।
भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कराई।