नई दिल्ली: अरुण जेटली ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर फेसबुक पर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है। उन्होंने फेसबुक पर अपना ब्लॉग पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने पिछली यूपीए सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को घोटाला मुक्त शासन दिया है। जेटली ने पीएम मोदी को पार्टी और देश दोनों का नेता बताया। उन्होंने लिखा है कि वैश्विक आर्थिक दृश्य पर भारत 'ब्राइट स्पॉट' के रूप में उभरा है।
जेटली ने लिखा, 'यूपीए शासन के पिछले 10 वर्षों को स्वतंत्रता के बाद से सबसे भ्रष्ट सरकार के रूप में निर्विवाद देखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायी और संस्थागत परिवर्तनों के माध्यम से पारदर्शी प्रणाली बनाई, जिसने इस देश को घोटाला मुक्त शासन दिया है। यूपीए के विपरीत, प्रधानमंत्री उनकी पार्टी और राष्ट्र दोनों के प्राकृतिक नेता हैं। हमने अनिश्चितता से स्पष्टाता और निश्चितता की यात्रा देखी है। वैश्विक आर्थिक दृश्य पर भारत 'FRAGILE FIVE' से 'ब्राइट स्पॉट' के रूप में उभरा है। नीति पक्षाघात का शासन निर्णय और कार्यों में बदल दिया गया है।'
जेटली ने लिखा कि अच्छी राजनीति के साथ सुशासन और अच्छी अर्थशास्त्र को मिश्रित किया गया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि बीजेपी अधिक आत्मविश्वास से भरपूर है, इसका भौगोलिक आधार बहुत बड़ा हो गया है, इसका सामाजिक आधार बढ़ गया है और इसकी जीत में काफी वृद्धि हुई है।