Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जेटली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की

जेटली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 'सोशल मीडिया की भूमिका' को

IANS
Updated on: May 09, 2015 8:16 IST
जेटली ने सोशल मीडिया...- India TV Hindi
जेटली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 'सोशल मीडिया की भूमिका' को काम में लाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे।

इस अवसर पर जेटली ने कहा कि डिजीटल मोड श्रोताओं तक बड़े पैमाने पर अपनी बात पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्यम है और साथ ही यह परिवर्तन लाने के अवसर प्रदान करता है।

'टॉकेथन' की पहल का उदाहरण देते हुए जेटली ने कहा कि 'टॉकेथन' स्वतंत्र इंटरव्यू प्रदान करता है जो सोशल मीडिया पर लाइव चलता है और सभी प्राइवेट चैनल इसका इस्तेमाल करते हैं।

डीडी ऐप के बारे में उन्होंने कहा कि इस पहल ने श्रोताओं की जरूरतों को पूरा करने का अवसर प्रदान किया है, जो डिजीटल मोड में सूचना का प्रसार करते हैं।

जेटली ने कहा कि महात्मा गांधी के वांगमय के 100 संस्करणों के डिजीटल मोड को मंत्रालय के सोशल मीडिया मंच में लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

सूचना और प्रसारण सचिव ने सरकार की महत्वपूर्ण पहलों से संबंधित सूचनाओं के प्रसार के लिए सोशल मीडिया की संभावनाओं को काम में लाने के लिए मंत्रालय द्वारा अब तक उठाए गए कदमों और पहलों के बारे में प्रस्तुति दी।

समिति के सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों की सराहना की और सुझाव दिया कि आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिए सरकार की कवरेज का दायरा बढ़ाया जाए। बैठक में उन क्षेत्रों में सोशल मीडिया को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी जोर दिया गया जहां टेक्नोलॉजी की पहुंच नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement