नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली नाबार्ड फाउंडेशन डे के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों का लेखा-जोखा दिया। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों की आय, स्वच्छ भारत योजना और हर गांव में बिजली पहुंचाने की योजना के बारे में सरकार द्वारा किए गए कामों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर बोलते हुए जेटली ने कहा कि फसलों की एमएमसपी बढ़ाना सरकार का मकसद है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाते हुए कहा कि यदि भारत इसी दर से आगे बढ़ता रहा तो अगले साल तक दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसके अलावा उन्होंने हालिया 'ट्रेड वॉर' का भी जिक्र किया और कहा कि इससे दुनिया में असंतुलन पैदा हो रहा है।