Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने शाह को लिखा पत्र, चुनाव नहीं लड़ेंगी

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने शाह को लिखा पत्र, चुनाव नहीं लड़ेंगी

इससे पहले, बीते हफ्ते अमित शाह ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने टिकट बंटवारे पर चर्चा की थी। आनंदीबेन गुजरात के सबसे ताकतवर पटेल समुदाय से आती हैं। पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला

Edited by: India TV News Desk
Published on: October 10, 2017 8:35 IST
Anandiben-Patel- India TV Hindi
Anandiben-Patel

अहमदाबाद: गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि वह आगामी राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं और उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र लिख कर इस फैसले के बारे में बता दिया है। यह पत्र चार अक्तूबर को लिखा गया था लेकिन इसे आज जारी किया गया। शाह को आनंदी बेन ने ऐसे समय पर पत्र लिखा है जब भाजपा इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन के वास्ते राज्य में हरेक विधानसभा सीट पर तीन सदस्यीय एक पैनल गठित करने की प्रक्रिया में है। ये भी पढ़ें: महिलाओं को प्रसाद के तौर पर गाली देता है यह सीटीबाज बाबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद साल 2014 में आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री बनी थीं। उन्होंने 4 अगस्त 2016 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था। आनंदीबेन का इस्तीफा काफी सुर्खियों में रहा था, क्योंकि उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक के जरिए किया था। इस चिट्ठी में आनंदीबेन ने लिखा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि वह अब बुजुर्ग हो गई हैं इसलिए किसी युवा चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए। मालूम हो कि आनंदीबेन पटेल 75 साल की हैं।

इससे पहले, बीते हफ्ते अमित शाह ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने टिकट बंटवारे पर चर्चा की थी। आनंदीबेन गुजरात के सबसे ताकतवर पटेल समुदाय से आती हैं। पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला मंडल, आशावर्कर, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं में भी खासी पकड़ रखती हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement