Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उपराज्यपाल को केजरीवाल की भाषा पर एतराज़

उपराज्यपाल को केजरीवाल की भाषा पर एतराज़

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर स्वीति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल लैफ्टीनेंट गवर्नर ने फिर वापस भेज दी। केजरीवाल की चिट्ठी के जबाव में नजीब जंग ने आज उन्हें चार

India TV News Desk
Updated : July 24, 2015 22:50 IST
केजरीवाल को मिला...
केजरीवाल को मिला उपराज्यपाल से करारा जवाब!

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर स्वीति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल लैफ्टीनेंट गवर्नर ने फिर वापस भेज दी। केजरीवाल की चिट्ठी के जबाव में नजीब जंग ने आज उन्हें चार पेज की जबावी चिट्ठी भी लिखी LG की तरफ से कहा गया है कि स्वाति के एपाइंटमेंट को लेकर जो नोटिफिकेशन भेजा गया वो दुरुस्त नहीं है। उसमें तकनीकी खामियां है। LG ने दिल्ली की दिल्ली सरकार से कहा है कि उन्हें नोटिफिकेशन ठीक करके दोबारा भेजा जाए।

अरविंद केजरीवाल ने कल LG को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा था कि LG तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। आज LG ने चार पन्नों की चिट्ठी से केजरीवाल के एक एक इल्जाम का जबाव दिया। LG ने आज फिर केजरीवाल को उनके अधिकार बताने की कोशिश की LG ने केजरीवाल से पूछा कि आप ऐसी प्रैक्टिस क्यों फॉलो कर रहे हैं जिनमें बार-बार हितों के टकराव सामने आ रहे हैं। LG ने आज शेरो शायरी की जुबान में भी केजरीवाल को समझाने की कोशिश की उन्होने लिखा "ये जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने, लम्हों ने खता की थी सदियों ने सज़ा पाई" LG ने आगे कहा उन्हें जनता में बडा मैंडेट देकर जिताया है इस opportunity को जाया न करें।

अगली स्लाइड में पढ़े- LG का केजरीवाल को जवाब

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement