Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमित शाह का राहुल गांधी को चैंलेंज, कहा-CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए

अमित शाह का राहुल गांधी को चैंलेंज, कहा-CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार आज अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जश्न मना रही है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 27, 2019 14:35 IST
अमित शाह का राहुल गांधी को चैंलेंज, कहा-CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए
अमित शाह का राहुल गांधी को चैंलेंज, कहा-CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार आज अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जश्न मना रही है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों पर तैयार की गयी पुस्तिका सेवा और स्वावलंबन का विमोचन किया और तीन गृहणियों को निशुल्क एलपीजी भेंट की। अनुराग ठाकुर ने जयराम सरकार को उनके कार्यो के लिए बधाई दी। इस अवसर पर अमित शाह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया।

Related Stories

जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “भाजपा की परंपरा है कि जब जनता जनादेश देती है, तो हम हर वर्ष सारा लेखा जोखा लेकर जनता के सामने जाते हैं। यही बात भाजपा को सभी राजनीतिक दलों से अलग बनाती है। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जिसके खाते में 4 परमवीर चक्र गए हैं। देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के खाते में गया है। वीरों के ऐसे राज्य को मैं नमन करता हूं।“

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला और कहा, “राम जन्मभूमि के लिए कांग्रेस की सरकारों ने बहुत टाल-मटोल की लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस चला और निर्णय आया। जिस भूमि पर प्रभु राम जन्में थे वहीं अब आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनने बनने वाला है।“

नागरिकता कानून पर उन्होंने कहा कि 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जिसके तहत ये समझौता हुआ कि दोनों देश अपने वहां अल्पसंख्यकों का संरक्षण करेंगे लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हुआ। वहां धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित होना पड़ा।

शाह ने कहा कि लाखों-करोड़ों शरणार्थियों की कोई सुध नहीं ले रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनको नागरिकता देने की पहल की और नागरिकता संशोधन कानून बनाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है। मैं यहां से राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए।“

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर तीन महीने में 30 हजार से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया। जनमंच के माध्यम से लोगों की शिकायतों का समाधान मौके पर किया जा रहा है।

मुख्य समारोह के समापन के बाद शाह पीटरहॉफ के लिए रवाना हुए जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2019 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन होगा। इसमें 200 से अधिक निवेशक भाग लेंगे। इनकी ओर से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को जमीन पर उतारने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद अमित शाह की निवेशकों के साथ अलग से बैठक भी होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail