नई दिल्ली। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की आज 23 जनवरी को जयंती है और इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनको याद करते हुए लिखा है कि बालासाहेब हमेशा अपने सिद्धांतों पर अड़िग रहे और कभी उनसे समझौता नहीं किया। महाराष्ट्र में लंबे समय तक शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन रहा है लेकिन पिछले साल शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से हाथ मिलाया है और महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।
गृह मंत्री अमित साह ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘‘बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती के मौके पर याद कर रहा हूं, बालासाहेब अपने समय के बड़े बुद्धिजीवी व्यक्ति थे और उन्होंने अपने भाषण की कला से जनता को हमेशा मंत्रमुग्ध किया, वे हमेशा अड़िग रहे और अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया, बालासाहेब का जीवन और उनके मूल्य हमेशा हमें प्रेरित करते रहेंगे।’’
बालासाहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था और उन्होंने ही महाराष्ट्र के बड़े राजनीतिक दल शिवसेना का गठन किया था। बालासाहेब ठाकरे को उनकी हिंदू हितैशी राजनीति के लिए जाना जाता था।