Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचेगे छत्तीसगढ़, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचेगे छत्तीसगढ़, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ जाएगे और अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 11, 2018 20:35 IST
अमित शाह, छत्तीसगढ़
अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर छत्तीसगढ़ जाएंगे

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ जाएगे और अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह कल दोपहर 12 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे जहां वे सरगुजा संभाग के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Related Stories

भाजपा अध्यक्ष दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बिलासपुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में वे बिलासपुर में ही अधिवक्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। देर शाम वह राज्य चुनाव प्रबंध समिति की बैठक करेंगे। 

अमित शाह का 13 अक्टूबर सुबह करीब सवा दस बजे बिलासपुर में बिलासादेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम है। दोपहर में वे जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर जायेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका जगदलपुर में बस्तर संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

दोपहर बाद वे रायपुर में दुर्ग और रायपुर संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम में उनका रायपुर में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करने का कार्यक्रम है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement